Add To collaction

THE PHOTOGRAPHER

और इस तरह ये कहानी शुरू होती है, एक गांव से जो की पहाड़ो के बीच बसा एक छोटा सा गांव है  जिसका नाम कुफरी है ! वही एक फोटो खींचने वाले की दुकान है जो की काफी पुरानी हो चुकी थी ! जिसका प्लास्टर उसकी दीवारों का साथ छोड़ रहा था और दूसरी तरफ बर्फ का पिघलता पानी उस दुकान की छत मे हुए छेद से मुसलसल टपक रहा था ! जिसके नीचे एक बड़ा सा बर्तन रखा था ! वही पास मै पड़ी एक खाट पर एक बूढ़ा आदमी बैठा था ! जो कि उस दुकान का मालिक था वही पास मै एक अलाव जल रहा था जो की बुझने की कगार पर था ! तभी किसी राहगीर ने उसे राम राम कहा और बोला हरकु भाई बोहोत ठंड है आज अंदर घर मे चले जाओ वरना जम जाओगे ! अब कोई नही आने वाला तुम्हारी दुकान पर फोटो खिंचवाने के लिए ! हरकू उस की बात सुन कर थोड उदास सा हुआ और कुछ सोचने लगा ! तभी अंदर से किसी ने आवाज लगाई , अजी सुनते हो तुम्हारे बेटे का फोन आया है ! तुमसे बात करना चाहता है , अंदर आ जाओ ठंड भी बड़ने लगी है , कोई नही आएगा फोटो खिंचवाने अब किसी को शोक नही अब दुकान पर फोटो खिंचवाने जाने का और तुम्हारे इस चोधवी सदी के कैमरे को देखने का। ये सब सुन हरकू की आंखें नम हो गई। लेकिन वो अंदर नही गया । और वही बैठकर वहा से गुजरने वाले हर नौजवान को देखता रहा , जिनके पास उससे बात करने का समय भी नही था ! उसकी पत्नी रेखा उसे दोबारा बुलाती है । पर हरकू  ने अनसुना कर दिया तब उसकी पत्नी ने अपने बेटे से कहा । नही आ रहे हे वो ना जाने क्या मिलता है , इन्हे उस दुकान मै । सुबह बैठ जाते है और शाम को आ जाते है रेखा ने गुस्से मे कहा न कोई आता है और ना ही जाता है और उपर से बीड़ी चिलम पीकर चले जाते है ! तभी हरकू   का बेटा कहता हैं जिसका नाम मोहन है और दिल्ली मे जॉब करता है उसकी शादी कुछ साल पहले ही हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा है जिसका नाम मोंटी है जो की ३ साल का है और स्कूल जाता है ! रहने दे मां तू तो जानती है न उनकी आदत को उनको अपनी दुकान से कितना प्यार हे । तभी मोहन कहता है मां इस बार हम मोंटी की winter vacation पर गांव आऊंगा बीवी और मोंटी को लेकर तो इस दुकान को बेच कर तुम दोनो को अपने साथ शहर ले जाऊंगा मोंटी बोहोत याद करता हैं । आखिर क्या रखा है उस गांव मैं उस घर और उस दुकान मै । तभी रेखा कहती है तू सही कह रहा है मेरा भी दिल नही लगता तुम लोगो के बिना । तभी मोहन कहता है अच्छा मां मै अब फोन रख रहा हू , टिकट conferm होते ही आपको बता दूंगा ये कह कर मोहन ने p


   9
2 Comments

Arman Ansari

16-Jan-2022 04:34 PM

Achi shuruat h wlcm apka lekhny pr pr apki kahani adhuri h shayad

Reply

Mohammed urooj khan

16-Jan-2022 06:13 PM

Shukriya jald poori karoonga

Reply